झारखंड की रैली में अमित शाह ने जनता से ‘ऐसे’ मांगे वोट, कहा- भाजपा को जीताने के लिए 25-25 लोगों को फोन लगाए

झारखंड : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश और हरियाणा में अपने पार्टी की पकड़ कमजोर होते देखे भाजपा अब अन्य राज्यों में अपना कद बनाएं रखने की पुरजोर कोशिश करती नजर आ रही है. इसका उदाहरण झारखंड में अमित शाह की जनसभा को देखकर लगाया जा सकता है. झारखंड में  विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के चतरा पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए, वहां मौजूद जनता से भाजपा को जीतने का नया फार्मूला बताया.

उन्होंने जनता से कहा कि, ‘ये 10-15 हजार लोगों से हम जीत लेंगे क्या, मुझे भी गणित आता है, मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ, आपको एक रास्ता बताता हूं, आप करेंगे क्या? सब लोग हाथ में मोबाइल उठाकर अपने 25-25 परिजनों को फोन करो और कमल के निशान पर वोट डालने की अपील करो.’

इस तरह वह भाजपा को वोट देने की अपील करने के साथ-साथ प्रचार का नया फार्मूला बताते नजर आए. भाजपा पूरी कोशिश में है कि वह राज्य में दूसरी बार अपनी सरकार बनाने में सफल हो जाए.

अस्थिर सरकार न बनाए: शाह

इस दौरान उन्होंने जनता को याद दिलाया कि अटल बिहारी ने ही झारखंड को बनाया है और नरेंद्र मोदी व रघुबर दास सरकार इसे सींच रही है. वही कांग्रेस और जेएमएम के गठबंधन ने राज्य को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया. यह कहते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि, जब भी आप वोट देने जाएं तो अस्थिर सरकार मत बनाइएगा.

नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने का भरोसा दिलाया

शाह ने हाल ही में हुए लातेहर नक्सली हमले की आलोचना करते हुए नक्सलवाद को राज्य से उखाड फेंकने का भरोसा जताया. उन्होंने मंच से नक्सलवाद को ललकारते हुए कहा कि, जितनी खैर मनानी है मना लो, यहां फिर से बीजेपी की सरकार आने वाली है, हम जड़ से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे.

बता दें कि पिछले दिनों हुए लातेहार नक्सल हमले में 4 पुलिस जवान शहीद हो गए थे.