JEE Advanced 2019 : जानिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा से जुडी हर जानकारी 

 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – JEE Advanced 2019 की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. भारतीय प्राद्योगिकी संसथान (आईआईटी ) रुड़की अब 27 मई को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करेगी। जेईई एडवांस्डपरीक्षा पेपर 1 और 2 के लिए दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित की जायगी। JEE Main परीक्षा में शीर्ष 2,45,000 में रैंक हासिल करने वाले परीक्षार्थी  जेईई एडवांस्डके लिए योग्य हैं.  JEE Advanced परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी।  JEE Main 2019 परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी ही  जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे।  जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।  जेईई एडवांस्ड परीक्षा IIT में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.  JEE Advanced परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स  IIT में एडमिशन के लिए आवेदन कर पायंगे।  जेईई एडवांस्ड परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.
JEE Advanced 2019 योग्यता
* परीक्षार्थी 2018 या 2019 में 12वी कक्षा (या समकक्ष) की परीक्षा पास होना चाहिए।

* अभ्यार्थियों का जन्म 1 अक्टूबर 1994 को या बाद में होना चाहिए। एससी/एसटी और पीडब्लूडी उम्मीदवारों की उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जायगी।

* परीक्षार्थी लगातार दो वर्षों में दो बार JEE Advanced की परीक्षा दे सकता है.

* परीक्षार्थी को JEE Main पास करना होगा और JEE Advanced परीक्षा के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश के लिए निर्धारित कटऑफ हासिल करना होगा।

JEE Advanced 2019 परीक्षा का शेड्यूल

परीक्षा की तारीख – 27 मई 2019

सत्र 1 : पेपर 1 – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक

सत्र 2 : पेपर 2 – दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

JEE Advanced 2019 एग्जाम पैटर्न 
पेपर्स
पेपर 1 और पेपर 2

परीक्षा की अवधि
3 घंटा

पेपर्स का विभाजन
भौतिकी, रसायन विज्ञानं और मैथमैटिक्स। प्रत्येक भाग को तीन और खंडों में विभाजित किया गया है- खंड 1, खंड 2 और खंड 3

परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जायंगे?
मल्टीपल चॉइस, न्यूमरिकल प्रश्न, मैचिंग लिस्ट प्रश्न