रामपुर में जया प्रदा नहीं बचा पाई अपनी हार, 1 लाख से ज्यादा वोटों से आजम खान जीते

रामपुर : समाचार ऑनलाइन – यूपी के रामपुर लोकसभा सीट ने आजम खान ने बाजी मार ली है। आजम खान ने 1 लाख 40 हज़ार वोटों से अपना जीत दर्ज़ किये। इस सीट पर तीन उम्मीदवारों की टक्कर थी। जिसमें आज़म खान (सपा), जयाप्रदा (भाजपा) और संजय कपूर (कांग्रेस) | रुझान के दौरान लग रहा था कि आजम खान को छोड़ जया प्रदा आगे निकल जाएगी लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और आखिर में जीत आजम खान की हुई।

बता दें कि 2014 में भाजपा के नेपाल सिंह यहां से 3.58 लाख वोट पाकर जीते थे। उस वक़्त सपा के नसीर अहमद खान ने कड़ी टक्कर दी थी और 3.35 लाख वोट पाए। वहीं कांग्रेस के काजिम अली खान 1.56 लाख वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे। चुनाव प्रचार के दौरान यह सीट काफी चर्चा में रहा। काफी जया प्रदा के बयानों से तो कभी आजम खान के बडबोले पन से।