Jawan Rajendra Dhondiram Patil | महाराष्ट्र के शिरोल के जवान की दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन

शिरटी (Shirty News), 18 अगस्त : भारतीय सेना (Indian Army) के कुटवाड (तहसील – शिरोल ) के जवान राजेंद्र धोंडीराम पाटिल (Jawan Rajendra Dhondiram Patil) (उम्र 43 ) का दिल्ली में ड्यूटी के दौरान (Jawan Rajendra Dhondiram Patil) हार्ट अटैक (heart attack) से निधन (Death) हो गया।

 

वह मेरठ में सिग्नल रेजिमेंट (signal regiment) में नायब सुभेदार पद (naib subhedar post) पर कार्यरत थे। लेकिन पिछले कई दिनों से दिल्ली में ड्यूटी कर रहे थे।  उन्हें हार्ट अटैक आने पर 2 अगस्त को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।  लेकिन उपचार के दौरान 16 अगस्त को उनका निधन (Death) हो गया।  वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, बेटा, दो बेटी, दो भाई से भरपूर परिवार छोड़कर गए है।  उनके निधन से पुरे गांव में शोक पसर गया है।

 

उनका पार्थिव शरीर आज देर रात तक एम्बुलेंस से मिरज आएगा।  गुरुवार की सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। लेकिन परिवार ने उम्मीद जताई है कि आज रात ही पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा

 

 

—————————————————————————————————————

 

Dengue infection | खड़कवासला, किरकटवाडी में डेंगू संक्रमण के मामले में भारी बढ़ोतरी

किरकटवाडी (kirkatwadi News), 18 अगस्त : बारिश के शुरू होने के बाद से खडकवासला, किरकटवाडी व नांदेड़ गांवों में डेंगू (Dengue infection) के मरीजों की सख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में डेंगू (Dengue infection) के पांच से छह मरीज दर्ज होने के बावजूद प्रत्यक्ष रूप से प्राइवेट क्लीनिकों में डेंगू का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या काफी अधिक है. ऐसा होने के बावजूद मनपा प्रशासन (Municipal Administration) दवारा प्रतिबंधक उपायों की उपेक्षा करती नज़र आ रही है।

 

Weather Alert | उत्तर महाराष्ट्र में ‘ऑरेंज’ अलर्ट; मराठवाडा में बारिश की संभावना

Dengue infection | खड़कवासला, किरकटवाडी में डेंगू संक्रमण के मामले में भारी बढ़ोतरी