जल संरक्षण का संदेश देने जावड़ेकर ने रवाना किया जलदूत

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जल संरक्षण का संदेश प्रसारित करने के लिये यहां ‘जलदूत’ नाम के वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। जलदूत एक चलती-फिरती प्रदर्शनी है जिसकी व्यवस्था सूचना प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोकसम्पर्क और संचार ब्यूरो द्वारा की गई है। यह अगले दो महीनों में महाराष्ट्र के आठ जिलों का दौरा करेगी।
जावड़ेकर ने कहा कि यह जल संरक्षण का संदेश लोगों तक लेकर जाएगा और इस सिलसिले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के अंदर किये गए कामों को रेखांकित करेगा।उन्होंने कहा कि पानी केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और उसने इस उद्देश्य से एक अलग मंत्रालय बनाया है जिसे जलशक्ति नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार 2024 तक हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिये प्रतिबद्ध है।