जसप्रीत बुमराह को सालभर क्रिकेट मैदान से दूर रखना चाहता है BCCI ! जानें क्या है ‘वजह’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. खबर आ रही है कि BCCI फ़िलहाल उनकी वापसी नही चाहती. BCCI उन्हें इस साल अंतरराष्ट्रीय मैच से दूर रखना चाहती है. इसलिए चर्चा है कि वे काफी समय तक पिच पर नजर नहीं आने वाले.

BCCI द्वारा बुमराह को फिलहाल क्रिकेट से दूर रखने संबंधी फैसले को आप दूसरा नजरिया दें, उससे पहले हम आपको बता दें कि, सितंबर में जसप्रीत के lower Back में minor stress fracture आ गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह ठीक न हों जाने तक आराम करने की सलाह दी है. इसलिए BCCI भी चाहता है कि बुमराह पूरी तरफ फिट होकर ही पिच पर अपनी वापसी करें.

इसी चोट के चलते बुमराह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे. इसलिए बुमराह इस साल एक भी मैच नहीं खेल पाएँगे.

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले साल भारतीय टीम के विदेशी धरती पर कई मैच हैं, साथ ही अगले साल ही ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप आयोजित होने वाला है. इसलिए BCCI चाहता है कि बुमराह पूरी तरह ठीक होकर ही वापसी करें.

गौरतलब है कि, 25 वर्षीय जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर हैं.