जेनेट, रामेश्वरी, अभिलाषा बनी ‘द गॉर्जियस क्वीन ऑफ महाराष्ट्र’

पुणे : व्हाईट डिव्हाईन इव्हेंट्स की ओर से आयोजित ‘द गॉर्जियस क्वीन ऑफ महाराष्ट्र २०१९’ सौंदर्य प्रतियोगिता का विजेतापद पुणे के जेनेट अग्रवाल (इटर्नल ब्युटी), पुणे कि रामेश्वरी वैशंपायन (मिसेस) और चाळीसगाव के अभिलाषा जाधव (मिस) इनको मिला. इटर्नल ब्युटी प्रकार मे औरंगाबाद के स्वाती चव्हाण, पुणे कि मनाली देव, मिसेस प्रकार मे इस्लामपूर कि स्मिता पाटील, रावेर कि (जळगाव) श्रुतिका पाटील, मिस प्रकार मे पुणे के कनक विसपुते, नागपूर की कृतिका जोगे इन्हे क्रमशः दुसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. जेनेट अग्रवाल ‘ब्युटी विथ कॉज’ की भी विजेता बनी. प्रतियोगिता की संयोजिका व्हाईट डिव्हाईन की संस्थापिका डॉ. पल्लवी प्रसाद और बाकी सभी विजेती सौंदर्यवतीयो ने पत्रकार वार्ता मे यह जानकारी दी. द गॉर्जिअस क्वीन इंटरनॅशनल के लिए चुने गयी गीतांजली खैरनार इस समय उपस्थित थी. 
 
डॉ. पल्लवी प्रसाद ने कहा, ”इस प्रतियोगिता का ग्रँड फिनाले पुणे-बँगलोर हायवे पर के सेव्हन हेवन हॉल, नवले लॉन्स मे हुवा. महाराष्ट्र के अलग अलग जिल्हे मे ऑडिशन्स और प्रारंभिक राउंड लेने के बाद, अंतिम प्रतियोगिता के लिए कुल २३ प्रतियोगियों का चयन किया गया था. इसमे मिस, मिसेस और इटर्नल ब्युटी इस तीन प्रकार मे प्रत्येकी तीन प्रतियोगी का चयन किया गया. ‘डिप्रेशन अवेअरनेस यह इस प्रतियोगिता कि संकल्पना थी. इस प्रतियोगिता मे  अलग अलग कौशल्यो का प्रदर्शन प्रदर्शन कर श्रोतां के दिल जित लिये. भविष्य मे समाज मे तणावमुक्त विषय के लिए ब्रँड अँबेसेडर बनके इस  सौंदर्यवतीआपना योगदान देने वाली है.”      
इस समय अभिनेत्री मेघा धाडे, ग्रुमर चाहत दलाल, दिग्दर्शक केदार गायकवाड, सामाजिक कार्यकर्ते संतोष चाकणकर आदी मान्यवर  उपस्थित थे. कुलदीप बापट इन्होने छायाचित्रण, श्वेता केकाळ इन्होने मेकअप, तो हिमाली राणे इन्होने ड्रेस डिझाईन किये. युवतीयोंको हक का मंच देने के लिए हर साल ‘द गॉर्जियस क्वीन ऑफ महाराष्ट्र २०१९’इस  सौंदर्यप्रतियोगिता का आयोजन किया जात है. युवावों के अंदर के कलागुणोंको हम हर वक्त प्रात्साहन दिया जाता है. इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवती या आपने  कौशल्य और सौंदर्य विकसित विकसित करके आने वाले समय मे  विज्ञापन फिल्मो में कदम रख सकते है. ऐसा डॉ. पल्लवी प्रसाद इन्होने कहा. 
 
४५३७ : डावीकडून मनाली देव, श्रुतिका पाटील, जेनेट अग्रवाल, रामेश्वरी वैशंपायन, गीतांजली खैरनार, अभिलाषा जाधव, कनक विसपुते, कृतिका जोगे, डॉ. पल्लवी प्रसाद.
४५४४ : डावीकडून मनाली देव, श्रुतिका पाटील, जेनेट अग्रवाल, रामेश्वरी वैशंपायन, डॉ. पल्लवी प्रसाद, गीतांजली खैरनार, अभिलाषा जाधव, कनक विसपुते, कृतिका जोगे