Jan Ashirwad Yatra | जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यकर्ता की पॉकेटमार करने वाला गैंग पुलिस के गिरफ्त में, 6 लाख का माल जब्त

नासिक – Jan Ashirwad Yatra | दो दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने ठाणे जिले में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) शुरू की थी। इस यात्रा के दौरान एक तरफ जहां कोविड-19 (covid 19) के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं वहीं दूसरी तरफ भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ का फायदा उठाकर लोग जेब काटने में लगे थे। हालांकि पुलिस (police) ने अब चोरों के इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल और कुछ नकदी चोरी हो गई। जिसकी सूचना नजदीकी थाने में दी गई। अपराध दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। इस मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग ऐसी भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब काटता है। मामले में दहिसर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है

अबूबाकर उस्मान अन्सारी (35), नादित अन्सारी वय 30 वर्षे, अतिक अहमद (51) आणि अश्पाक अन्सारी (38) गिरफ्तार आरोपियों के नाम है। चारों आरोपी मालेगांव, नासिक के रहने वाले हैं और जन आशीर्वाद यात्रा के लिए मालेगांव से ठाणे आए थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये समेत 10 मोबाइल ऐसे कुल 6 लाख 69 का माल और एक मारुति सुजुकी कार बरामद की है। चारों आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और उनके खिलाफ नासिक, मुंबई और नवी मुंबई के अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं।