जम्मू : कफ सिरप के सेवन से 9 बच्चों की मौत, दवाई में था ‘यह’ जहर

श्रीनगर: समाचार ऑनलाइन- यदि हमें खांसी हो जाती है, तो हम सामान्यत: डॉक्टर के पास जाने से पहले प्राथमिक उपचार के रूप में कफ सिरप ले लेते हैं. लेकिन इसी कफ सिरप में मौजूद जहरीले पदार्थ के कारण 9 छोटे बच्चों की मौत हो गई है. यह चौंकाने वाली घटना जम्मू के उधमपुर में हुई है। इस विषैले कफ सिरप का नाम Coldbest-PC है। इस घटना के बाद लगभग 8 राज्यों में इस कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक औषधि नियंत्रक सुरिंदर मोहन के अनुसार, यह कफ सिरप हिमाचल प्रदेश की डिजिटल विजन नामक कंपनी बनाती है। चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर के अधिकारियों के मुताबिक,  उधमपुर जिले में बच्चों की मौत Coldbest-PC कफ सीरप में मौजूद Diethylene Glycol  नामक के जहरीले पदार्थ के कारण हुई है.

जम्मू की डॉ. रेणु शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,  इन 9 बच्चों की मृत्यु दिसंबर 2019 के अंतिम सप्ताह से 17 जनवरी के बीच हुई है। इन सभी बच्चों को Acute renal failure के इलाज के लिए  अस्पताल ले जाया गया था। हालांकि, दुर्भाग्यवश उनकी मृत्यु हो गई। जाँच में सामने आया इन सभी की मृत्यु कोल्डबेस्ट-पीसी कफ सिरप में मौजूद जहर के कारण हुई है.

इसके बाद करीब 8 राज्यों से इस सिरप को वापस बुला लिया गया था. इस सिरप का निर्माण सिरमौर जिले में किया जा रहा है और वर्तमान में इसे बनाने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है।

कथित सिरप को जम्मू के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन और चंडीगढ़ के ड्रग टेस्टिंग लैब में आगे के परीक्षण के लिए भेजा गया है। फिलहाल इसकी रिपोर्ट का इंतजार है.