Jalgaon Crime | महाराष्ट्र के जलगांव जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मारपीट

जलगांव (Jalgaon News) : ऑनलाइन टीम – (Jalgaon Crime) जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police Office) स्थित महिला सतर्कता समिति (Women Vigilance Committee Office) के कार्यालय के सामने शुक्रवार दोपहर को हाथापाई हो गयी। जामनेर तालुका वाकोद में युवती की शादी औरंगाबाद जिले के पैठण में एक युवक के साथ चार महीना पहले हुआ था। दो महीने के भीतर पारिवारिक विवाद छिड़ने के बाद महिला सतर्कता समिति (Women Vigilance Committee) में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

इसी मामले में शुक्रवार को दोनों पक्षों के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा हो गए। विजिलेंस कमेटी (Vigilance Committee) के जाने के बाद दोनों परिवारों के बीच मौखिक विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया। लड़ाई में लड़ाकू जैसे सामान का भी इस्तेमाल किया गया।

 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस (Police) कर्मियों ने विवाद को शांत कराया। बता दें कि मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला राजकीय मेडिकल कॉलेज (District Government Medical College) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

 

 

—————————————————————————————

 

Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

पुणे (Pune News), 16 जुलाई : (Dilip Walse Patil) हमारा किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।  यह बयान पूजा चव्हाण (Pooja Chavan) के माता-पिता ने पुलिस के सामने  दर्ज कराया है. इसलिए अब पुलिस (Police) दवारा संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) को क्लीनचीट (clean chit) मिलने की संभावना जताई जा रही है।  साथ ही उन्हें फिर से मंत्री पद देने की भी जोरदार राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन संजय राठौड़ के मामले में गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने बड़ा बयान दिया है।

 

Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

Lonavala Tourist Places | लोनावला पर्यटन स्थल में धारा 144 लागू, एक किलोमीटर तक वाहनों पर रोक