जयपुरः मां-बेटे के हत्या की गुत्थी सुलझी, पति ने ही रची थी साजिश, निर्दयी पति व पिता गिरफ्तार

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – रिश्तों में दीमक लगने का इससे बड़ा सबूत और क्या मिलेगा कि एक शख्स अपनी ही पत्नी और बेटे की हत्या करवा दे. जिस बेटे को खरोंच लगने भर से एक पिता सिहर जाता है उसे मौत के घाट उतारने की साजिश में ही पिता शामिल हो, यह चौंकाने वाला नहीं बल्कि स्वार्थ की अंधी दुनिया की वह तस्वीर है जिसने सारे रिश्ते-नाते को अपने पैरों तले कुचल डाला है. जयपुर में एक बेटे-बेटे की रहस्य हत्या के मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है उस पर शायद ही किसी को यकीन हो. लेकिन पुलिस की थ्योरी कहती है कि एक पिता ने ही अपनी पत्नी और बेटे की हत्या करवाई थी. शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका खुलासा किया.

100 पुलिसकर्मियों की टीम जांच में जुटी थी
पुलिस ने इसी साल जनवरी में जयपुर के यूनिक टॉवर सोसायटी में रहने वाली श्वेता  तिवारी और उनके 21 साल के बेटे श्रीयस की हत्या का खुलासा किया था. पुलिस की माने तो श्वेता के पति रोहित तिवारी ने दोनों की हत्या करवाई थी. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस काम में 100 पुलिसकर्मियों की टीम जुटी हुई थी.
हत्यारा परिचित था पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्यारा रोहित तिवारी का परिचित था. रोहित ने आरोपी को एक-दो बार शराब भी पिलाई थी. वारदात के बाद रोहित लगातार अपने बयान बदल रहा था. इस वजह से पुलिस को मामले का खुलासा करने में तीन दिन लग गया.

श्वेता तिवारी का खून से लथपथ शव उनके फ्लैट में मिला था. उनका 21 साल का बेटा श्रीयस भी गायब था. आरोपी ने हत्या करने के बाद श्वेता के मोबाइल से रोहित को फोन कर श्रीयस का अपहरण करने और छोड़ने के लिए 30 लाख रुपए की मांग की. अपहरण की बात सामने आते ही हत्या की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस श्रीयस को ढूंढ ही रही थी कि 8 जनवरी को उसका शव सोसायटी के पास पड़ा मिला.

श्वेता के परिजनों ने रोहित पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया. इस दौरान रोहित लगातार अपना बयान बदलता रहा. पुलिस ने 9 जनवरी को हत्या की सभी कड़ियों को जोड़ते हुए हत्यारे को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में वह टूट गया और सुबह होते-होते हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया.

visit : punesamachar.com