‘जय श्रीराम’ का नारा बर्दास्त नहीं हो रहा तो चांद या अन्य ग्रह पर चले जाये’ भाजपा नेता ने किया पोस्ट 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता अदूर गोपालकृष्णन दवारा धर्म के नाम पर हिंसा फ़ैलाने का बयान देने के बाद केरल के भाजपा नेताओं ने अदूर पर निशाना साधा है. केरल  भाजपा  प्रवक्ता बी. गोपालकृष्णन ने कहा  है कि अगर अदूर को जय श्रीराम का नारा बर्दास्त नहीं हो रहा है तो वह चांद या किसी दूसरी ग्रह पर जाने के लिए स्वतंत्र है।

विवाद बढ़ने पर अदूर ने दी सफाई 
बी. गोपालकृष्णन के बयान के बाद विवाद बढ़ने पर अदूर ने अपना पक्ष रखा हैं ।  उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से मैंने जो आवाज उठाई है वह सरकार के खिलाफ या जय श्रीराम का नारा देने के खिलाफ नहीं है ।  यह आवाज घटनाओं के विरोध में है जहां मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है ।  इन घटनाओं के दौरान नारे के इस्तेमाल केवल युद्ध की घोषणा जैसी की जाती है उसके खिलाफ आवाज उठाई है ।
क्या कहना है बी. गोपालकृष्णन का 
अपने एक फेसबुक पोस्ट में बी. गोपालकृष्णन ने कहा, ‘ अदूर एक प्रतिष्ठित निर्माता है।  लेकिन उन्हें  देश की संस्कृति का अपमान करने का हक़ नहीं है ।   अगर उन्हें जय श्रीराम का नारा सुनने की इच्छा नहीं है तो वह खुद को श्रीहरिकोटा में रखे और चांद  पर जाये।  अगर आज गांधी जी जिंदा रहते तो उनके घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठे होते। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और मलयालम फिल्म से जुड़े कई लोगों ने अदूर का समर्थन किया है ।  भाजपा प्रवक्ता के बयान पर नाराजगी जाहिर की जा रही है ।