जे. पी. इंटरप्राइजेज ठेकेदार कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, 8 लाख जुर्माना भी ठोंका

नागपुर: समाचार ऑनलाइन – इन दिनों शहर भर में सीमेंट सड़कों का जाल बिछ रहा है। अन्य आरोपों के साथ निर्माण-कार्य में निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के भी आरोप हैं। इसी आलोक में नपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने जे. पी. इंटरप्राइजेज ठेकेदार कंपनी को एक वर्ष के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। कार्यादेश की रकम के 0.25 प्रतिशत के हिसाब से 8 लाख, 11 हजार 965 रुपए जुर्माना भी ठोंका है। मनपा की ओर से ठेकेदार के खिलाफ पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई से ठेकेदार हैरान हैं। निर्मणाधीन कार्यों पर असर पड़ने की चेतावनी भी आने लगी है।

दरअसल, सीमेंट कांक्रीट रोड प्रकल्प (टप्पा-3) अंतर्गत रोड क्रमांक 31, एकस्तंभ चौक से उत्तर अंबाझरी मार्ग का ठेका जे. पी. इंटरप्राइजेस ठेकेदार कंपनी को दिया गया था। इस मार्ग पर पेवर ब्लॉक क्यूरिंग पीरियड पूरा होने से पहले ही लगाए गए। प्रयोगशाला की रिपोर्ट में पेवर ब्लॉक माणक के अनुसार एम-45 पर खरे नहीं उतरने की पुष्टि हुई है। जे. पी. इंटरप्राइजेज को इस काम का बिल 32 करोड़, 47 लाख, 86 हजार 151 रुपए भुगतान करना था। काम में त्रुटि पाए जाने पर आयुक्त ने ठेेकेदार कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। उसी के साथ कार्यादेश रकम के 0.25 प्रतिशत जुर्माना ठोंका है।

Url- J.  P. Enterprises Company Black Listed, Fine of 8 Lakhs Imposed