होली है! सेंट्रल रेलवे का ऐलान- उत्तर भारत- पुणे रूट पर संचालित होंगी 26 स्पेशल ट्रेनें

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- होली के त्यौहार के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने पुणे और उत्तर भारत के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी घोषणा की है. रेलवे ने इन रूट्स पर 26 अतिरिक्त विशेष ट्रेन संचालित करने की घोषणा की है. होली के मद्देनजर 5 मार्च से 15 मार्च तक यें ट्रेन संचालित होंगी. इन विशेष ट्रेन के लिए 29 फरवरी से टिकट बुकिंग की जा सकेगी.

सेंट्रल रेलवे ने यह जानकारी दी है. चार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना, एलटीटी-वाराणसी, एलटीटी-महू और पुणे-दानापुर रूट पर चलेंगी। वहीं अन्य 10  अतिरिक्त ट्रेनें पुणे और बल्लारशाह के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में 1 सेकंड एसी, 5 एसी थर्ड क्लास,  8 स्लीपर और 6 जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।