आईटेल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,499 रुपए 

नई दिल्ली, 18 फरवरी : आईटेल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन आईटेल विज़न 1 लॉन्च किया है. इस फ़ोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है।  साथ ही इस फ़ोन में रियर कैमरा का डिजाइन आईफोन 11 जैसा दिया गया है. आईटेल के इस  फ़ोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.

  आईटेल विज़न 1  स्मार्टफोन में डयूअल सिम सपोर्ट है. फ़ोन में एंड्राइड पाई 9. 0 है. फ़ोन में 6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोलुशन 720 X 1560 पिक्सल है. फ़ोन में 2 जीबी रैम प्लस 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इस फ़ोन में रियर डयूअल कैमरा दिया गया है।  इनमे एक मेगापिक्सल जबकि दूसरा लेंस 0. 08 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है।  कैमरे का डिजाइन आईफोन 11 जैसा है. रियर कैमरा का फ़्लैश लाइट दिया गया है. इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

आईटेल के इस सस्ते फ़ोन में 4000 एमएएच क्षमता का बैटरी है. फ़ोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है. फ़ोन में फेस अनलॉक दिया गया है।  फ़ोन के साथ 799 रुपए का ब्लूट्रूथ हैडफ़ोन फ्री मिलेगा। इस फ़ोन की कीमत 5 हज़ार 499 रुपए है. इस फ़ोन की बिक्री रिटेल स्टोर शुरू किया गया है।  फ़ोन के साथ जिओ की तरफ से 2200 रुपए का कैशबैक और 25 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया गया है. यह फ़ोन ग्रेडिएशन ब्लू और ग्रेडियशन पर्पल दो रंग में उपलब्ध है.