इटली लीग : रोनाल्डो ने टाली जुवेंतस की हार

बेर्गामो (इटली), 27 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पुर्तगाल के करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 78वें मिनट में गोल करके इटली लीग के 18वें दौर के मैच में अटलांटा के खिलाफजुवेंतस की हार टाल दी। एटलेटी अजुररी डी इटालिया स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले के 53वें मिनट में जुवेंतस के रोड्रिगो बेंटेंकर को रेड कार्ड मिला।

इस ड्रॉ के कारण जुवेंतस 50 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है जबकि अटलांटा 25 अंकों के साथ नौवें पायदान पर काबिज है। जुवेंतस की टीम इस सीजन इटली लीग में एक भी मुकाबला नहीं हारी है।

जुवेंतस ने इस मैच के लिए शुरुआती 11 खिलाड़ियों में रोनाल्डो को शामिल नहीं किया। हालांकि, उनके लिए मैच की शुरुआत शानदार रही और दूसरे मिनट में डिफेंडर बेराट जिमसीटी के ओन गोल ने मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।

मैच में शुरुआती झटका लगने के बाद मेजबान टीम संभली और अटैक करना शुरू किया। 24वें मिनट में कोलंबिया के स्ट्राइकर डुवान जपाटा ने गोल करके अटलांटा को बराबरी दिला दी।

दूसरा हाफ बेहद रोमांचक रहा। बेंटेंकर को रेड कार्ड मिलने कारण मेहमान टीम को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा जिसका लाभ उठाते हुए 56वें मिनट में जपाटा ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

मैच के 65वें मिनट में रोनाल्डो मैदान पर आए। उन्होंने आते ही अपनी छाप छोड़ी और जुवेंतस ने अधिक तेजी के साथ अटैक किया। 78वें मिनट में रोनाल्डो ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए जुवेंतस को बराबरी दिला दी।

रोनाल्डो ने इस सीजन जुवेंतस के लिए कुल 12 गोल दागे हैं।