इटली के व्यक्ति को नागरिकता मिलती है, दूसरे देशों के गैर मुस्लिम को मिलें तो दिक्कत : सुधीर मुनगंटीवार

नागपुर : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देशभर में आंदोलन जारी है. सत्ताधारी दल का मानना है कि इस आंदोलन को कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों ने अपना समर्थन दिया है. इस बीच भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा है कि इटली से आये व्यक्ति को नागरिकता मिलती है, लेकिन बंगलादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आये गैर मुस्लिम नागरिकों को नागरिकता देने में परेशानी हो रही है. शुक्रवार को विधसानसभा अधिवेशन के पांचवें दिन पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता ने यह प्रतिक्रिया जाहिर की.

तो इस्तीफा देने वाला पहला नेता होउंगा

बाहर से आये शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने पर देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता खतरे में नहीं पड़ेगी. ऐसा हुआ तो इस्तीफा देने वाला मैं अपना नेता होउंगा. नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस लोगों में अफवाह फैला रही है.

नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में आंदोलन जारी है. इस आंदोलन ने कई जगह हिंसक मोड़ ले लिया है. इस बीच पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. कई जगहों पर जमी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस अश्रू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया है.

visit : punesamachar.com