बीवीजी इंडिया के पुणे, मुंबई, दिल्ली दफ्तरों में आईटी रेड

पिंपरी। संवाददाता : स्वास्थ्य और हाउसकीपिंग क्षेत्र में अग्रणी रहे बीवीजी यानी भारत विकास ग्रुप कंपनी के पुणे, मुंबई और दिल्ली स्थित कार्यालयों में बुधवार को इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने छापेमारी की है। इसमें पिंपरी चिंचवड़ शहर में चिंचवड़ स्थित बीवीजी का मुख्यालय भी शामिल है। यहां की फ़ोन आदि संपर्क यंत्रणा को बंद कर सुबह से कागजात खंगाले जा रहे हैं। हालांकि इस रेड के बारे में अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ न आ सकी है।
आज इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने बीवीजी इंडिया के पुणे, मुंबई, दिल्ली स्थित कार्यालयों पर छापेमारी की है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब आईटी विभाग की एक टीम चिंचवड़ चौक स्थित बीवीजी के मुख्यालय में पहुंची। यहां मौजूद सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर ऑफिस के फोन कनेक्शन आदि बन्द कर कागजातों की छानबीन शुरू की गई, जो देर शाम तक चलती रही। आईटी की इस रेड में करीबन 40 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। हालांकि कार्रवाई का ब्यौरा न मिल सका। ज्ञातव्य हो कि बीवीजी इंडिया स्वास्थ्य, हाउसकीपिंग, कृषि क्षेत्रों में अग्रणी कंपनी है। यह कंपनी राष्ट्रपति भवन समेत देश के कई बड़े सरकारी संस्थानों समेत कई बड़ी कंपनियों व संस्थाओं में स्वच्छता सेवा की आपूर्ति कर रही है।