‘आप’ के परिवहन मंत्री के 16 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

आयकर विभाग आम आदमी पार्टी का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है।  पहले केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद एक बार फिर से आयकर विभाग के रडार पर आम आदमी पार्टी के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आ गए है। आज आयकर विभाग ने दिल्ली और गुरुग्राम में कैलाश गहलोत के 16 स्थानों पर छापेमारी की है। अभी ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स लिमिटेड और कॉरपोरेट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में छापेमारी चल रही है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ce2cef7b-cc63-11e8-898a-7351eda2a362′]

एसबीआई में 5,555 करोड़ की बैंकिंग धोखाधड़ी

इस छापेमारी को आम आदमी पार्टी ने बदले की राजनीति बताया है। ‘आप’ ने ट्वीट कर बताया कि, हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो सीबीआई, ईडी से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर पर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी!

[amazon_link asins=’B0756RCTK2,B0756ZD5PM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’00d6c0d1-cc64-11e8-a75c-4d42b73233d7′]

इस रेड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पर, सत्येन्द्र पर और मनीष पर भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफी तो मांग लीजिए?  यह रेड 30 अधिकारियों की टीम कर रही है।