आईटी इंजीनियर को कैद कर लुटे पौने पांच लाख

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सोसाइटी में किराए से रहनेवाले एक आईटी इंजीनियर को सोसाइटी ऑफिस में कैद कर उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर उसके पास की सोने की चेन, अंगूठी और नकदी आदि पौने पांच लाख रुपए की लूटपाट किये जाने की वारदात सामने आई है। रविवारी की दोपहर चार बजे हिंजवडी की ब्लुरीच सोसाईटी में हुई इस वारदात के बारे में संदीप नरसिंहराव तल्लुरी (32, निवासी हिंजवडी, पुणे) नामक आईटी इंजीनियर की शिकायत के आधार पर हिंजवडी पुलिस ने अंगज, रिझवान, शागुत्ता अब्दुल करीम और उनके अन्य एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, संदीप हिंजवड़ी की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है और ब्लयूरिच सोसाइटी में किराए से रहते हैं। उनका कुछ सामान सोसाईटी के कार्यालय में रखा गया था। उसे लेने के लिए संदीप सोसाइटी के ऑफिस गए। तब वहां मौजूद चार आरोपियों ने उनको ऑफिस में बंद कर दिया। उनके एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड से 90,000, आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड से एक लाख और क्रेडिट कार्ड स्व एक लाख 90 हजार रुपये पुणे के बेदी गेस्ट हाउस में ट्रांसफर किए गए। इसी के साथ में संदीप के गले से सोने की चेन, अंगूठी और नकदी भी छीन ली। कुल 4 लाख 70 हजार रुपये की लूटपाट किये जाने को लेकर संदीप ने हिंजवड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। .