आईटी इंजीनियर ने खुद को मारी गोली

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन –पुणे के आईटी हब में बीती शाम तब खलबली मच गई जब आईटी कंपनी में काम करनेवाले एक आईटी इंजीनियर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। रविवार की शाम छह बजे पिंपरी चिंचवड़ के पिंपले गुरव में यह वारदात हुई। इसमें खुदकुशी करने वाले का नाम शिवाजी वाडेकर (28, निवासी पिंपले गुरव. पुणे मूल निवासी आष्टी) है।

सांगवी पुलिस के मुताबिक, शिवाजी वाडेकर पुणे के विमाननगर स्थित एक आईटी कंपनी में नौकरी करता था। गत कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी। वह अपने छोटे भाई दीपक और मित्र विशाल लहाने के साथ पिंपले गुरव में रहता था। गत शाम उसने अपने घर में खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर घबराए हुए जब दीपक और विशाल उसके पास पहुंचे तब वह घायलावस्था में गिरा मिला।

अन्य एक दोस्त की मदद से शिवाजी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसने खुदकुशी जैसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ पता न चल सका। सांगवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एक उच्च शिक्षित आईटी इंजीनियर के पास पिस्तौल कहाँ से आई और उसने यह कदम क्यों उठाया? इसकी जांच जारी है।