10 वी पास उम्मीदवारों के लिए ‘ISRO’ में नौकरी करने का ‘सुनहरा’ अवसर, पाएं 69000 रुपये तक की सैलरी, जानें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान, ISRO द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके अंतर्गत ISRO द्वारा कारपेंटर, केमिकल व इलेक्ट्रीशियन के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. लेकिन अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है.

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए, विशेष रूप से, 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

पदों की संख्या

कुल पद – 90

1) कारपेंटर – 1

2) केमिकल – 10

3) इलेक्ट्रीशियन – 10

4) इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 14

5) फिटर – 34

6) इंस्‍टूमें मैकेनिक – 2

7) पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक – 6

8) एयर कंडीशनिंग – 5

9) फिटर- 2

10) बॉयलर अटेंडेंट – 2

11) इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 1

12) मैकेनिकल – 2

यहाँ होगी नियुक्ति

चयनित उम्मीदवारों को प्रोपलेंट कॉम्प्लेक्स, रसायानी सुविधा, रायगढ़, महाराष्ट्र और ISTRAC ग्राउंड स्टेशन, SDSC बिहार, श्रीहरिकोटा में नियुक्त किया जाएगा.

इतना होगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी.