इकोनॉमी क्लास में सफर करते दिखे ISRO प्रमुख सिवन, तालियों से हुआ जोरदार स्वागत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश-दुनिया में भारत की अंतरिक्ष शक्ति का परचम लहरा चुके ISRO प्रमुख के. सिवन ने हाल ही में फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में सफर कर, सब को चौंका दिया है. जी हाँ, सिवन हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास में सफर करते नजर आए. जैसे ही वे फ्लाइट की इस क्लास में पहुंचे, लोग उन्हें देखकर खुश तो हुए ही साथ ही हैरान भी रह गए, क्योंकि वे यकीन नहीं कर पा रहे थे कि देश को गौरव दिलाने वाली इतनी बड़ी हस्ती साधारण हवाई सफर कर रही हैं. अब इससे जुड़ा एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

तालियाँ बजाकर हुआ जोरदार स्वागत

पैसेंजर्स ने उन्हें अपने बीच पाकर तालियाँ बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया, जिसमें केबिन-क्रू भी शामिल है. इस दौरान सीवन ने वहां मौजूद स्टाफ और सहयात्रियों के साथ बड़ी सहजता से हाथ मिलाया और सेल्फी भी खिंचवाई. वहां मौजूद एक पैसेंजर इन पलों को अपने मोबाईल में कैद कर लिया. पैसेंजर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

यूजर्स उनकी सादगी को कर रहे हैं सल्यूट

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सिवन की सादगी की खूब सराहना कर रहे हैं. इस वीडियो पर लगातार लाइक्स और कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने तो उन्हें दूसरे डॉ अब्दुल कलाम की उपाधि भी दे दी है. तो कई यूजर उनकी सादगी को सल्यूट कर रहे हैं.

किसान परिवार में हुआ जन्म

बता दें कि ISRO प्रमुख सिवन तमिलनाडु के कन्याकुमारी के एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते है. उनके पिता किसान थे. शायद इसीलिए वे आज भी सादा जीवन जीना पसंद करते हैं. सिवन शुरूआती दौर में अपने पिता की खेती करने में मदद भी किया करते थे. बचपन में बड़ी दिक्कतों का सामना करने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. सिवन ने IIT  भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह के दौरान वही के स्टूडेंट्स के साथ अपनी शुरूआती जिंदगी के अनुभव और सीख को साझा किया था, जिसके बाद उनसे जुड़ी यह बातें सामने आ पाई.

चंद्रयान-2 मिशन के बाद बने देश का गर्व

सभी जानते है कि पिछले महीने लॉन्च हुए भारत के ऐतिहासिक चंद्रयान-2 मिशन की बागड़ोर सिवन के हाथों में है. हालांकि यह मिशन आंशिक रूप से असफल रहा, लेकिन इसके बाद से सिवन पूरे देश के लिए एक सम्मानीय हस्ती बन गए हैं.

visit : http://punesamachar.com