आईएसएल-6 : आज घर में गोवा की मेजबानी करेगी चेन्नइयन

चेन्नई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में आज यहां जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में होने वाले अपने अगले मैच में एफसी गोवा की चुनौती का सामना करेगी। वहीं, मेहमान एफसी गोवा की नजरें जीत का चौका लगाकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी हुई हैं। एफसी गोवा इस समय लगातार तीन जीत के साथ 18 अंक लेकर टॉप पर है।

सीजन के शुरुआती चार मैचों में चेन्नइयन ने केवल एक अंक हासिल किया था, लेकिन नए कोच ओवेन कॉयले के आने के बाद से टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है। इन मैचों में उसने दो जीते हैं और दो ड्रॉ खेले हैं।

चेन्नइयन इस समय अंकतालिका में आठवें नंबर पर है और टीम अगर गोवा को हरा देती है तो वह छठे स्थान पर पहुंच जाएगी। हालांकि दो बार की चैंपियन के लिए यह आसान नहीं होगा।

चेन्नइयन को अपने स्टार फॉरवर्ड नेरीजुस वाल्सकिस से काफी उम्मीदें होंगी, जो पिछले चार मैचों में पांच गोल कर चुके हैं और शीर्ष स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। चेन्नइयन को डिफेंस में एली साबिया की कमी खलेगी।

सर्जियो लोबेरा की टीम एफसी गोवा भी शानदार फॉर्म में है और टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं। उसने अपने पिछले मैच में ओडिशा को 3-0 से हराया है। टीम की नजरें अब जीत का चौका लगाकर टॉप चार में अपनी स्थिति मजबूत करने पर लगी हुई हैं।

चेन्नई में गोवा का रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने लीग चरण के दौरान यहां पांच में से चार मैच जीते हैं।