आईएसएल-6 : आज पहली जीत दर्ज करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी

चेन्नई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी आज यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। इस सीजन में घर में पहली बार खेलने जा रही चेन्नइयन की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी। टीम को सीजन के पहले मुकाबले में एफसी गोवा के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नइयन एफसी के मुख्य कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, “घरेलू दर्शकों के सामने हमारा यह पहला मैच होगा और निश्चित रूप से खिलाड़ी इसमें अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि हम कैसे जीतेंगे, हमें केवल तीन अंक चाहिए। अगर हम दो मैचों में ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।”

एफसी के गोवा के खिलाफ चेन्नइयन टीम का डिफेंस काफी कमजोर रहा था। सेंटर बैक लुसियन गोरियन और अली साबिया अपना बेस्ट नहीं दे पाए थे। लेकिन रोमानियाई खिलाड़ी लुसियन अपनी पुरानी टीम के खिलाफ वापसी करना चाहेंगे, जिनके साथ वह दो सीजन खेल चुके हैं।

मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में कोच ग्रेगोरी चेन्नइयन टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, मुंबई सिटी की टीम अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी। टीम ने अपने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को उसके घर में 1-0 से हराकर लीग में विजयी शुरुआत की थी।

चेन्नइयन एफसी के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उसके सेंटर बैक खिलाड़ी माटो गर्गिक मैच से बाहर हो गए हैं। माटो केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।

इसके अलावा, पाउलो मकाडो भी चोटिल हो गए थे और उनका भी इस मैच में खेलना तय नहीं है। डिफेंस में प्रतीक चौधरी सार्थक गोलोई के साथ जोड़ी बनाकर मुंबई को मजबूती देंगे।

हालांकि, मुंबई के स्टार स्ट्राइकर अमिने चेरमिती शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मुंबई के लिए विजयी गोल दागा था।