हरे कृष्ण, हरे राम की गूंज में निकली इस्कॉन की श्री जगन्नाथ रथ यात्रा 

पिंपरी। सँवाददाता : हरे कृष्ण, हरे राम के जयकारों के साथ इस्कॉन की ओर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। पिंपरी-चिंचवडकरों ने जगह-जगह रंगोली निकालकर रथ यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर दर्शन का लाभ लिया। निगड़ी केे यमुनानगर स्थित दत्त मंदिर के पास जगन्नाथ की आरती के बाद इस यात्रा की शुरूआत हुई। विधायक लक्ष्मण जगताप और स्थानीय पार्षद और साथ ही इस्कॉन प्रमुख पदाधिकारी इस मौके उपस्थित थे। रथ के मार्ग पर रंगोली सजाई गई थी। यह रथयात्रा यमुनानगर से मधुकर पवले ब्रिज, महाराष्ट्र बैंक, आकुर्डी, दत्तवाड़ी, विट्ठलवाडी, महालसाकांत चौक, संभाजी चौक, बिजलीनगर पूल, आकुर्डी रेलवे स्टेशन से होते हुए इस्कॉन श्री गोविंद धाम मंदिर पहुंची।
जैसे जगन्नाथपुरी से रथयात्रा निकाली जाती है, वैसे ही रथ यात्रा रावेत में श्री गोविंद धाम इस्कॉन मंदिर की ओर से आयोजित की जाती है। हर भक्त के लिए मंदिर में दर्शन करना संभव नहीं है। इसलिए, इस रथ यात्रा के माध्यम से, सभी को भगवान को देखने के लिए रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। रथ यात्रा के आयोजन का यह 20 वां वर्ष है। हजारों भक्त इसमें भाग लेते हैं और भगवान की उपस्थिति से लाभान्वित होते हैं। इस उत्सव के तहत, श्रीगोविंद धाम इस्कॉन मंदिर में सुबह 8 बजे मंगल होम यज्ञ, शाम को भजन, सात बजे नाटिका, साढे सात बजे जगन्नाथ कथा, रात साढे आठ बजे विशेष दर्शन और आरती के बाद महाप्रसाद का हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया।