आईएसआईएस का आतंकी पुलिस वैन में नहीं आ पाया। 250 किलो भारी आतंकी को ट्रक में लाया गया

 मोसुल, 19 जनवरी –अगर किसी पुलिस वाले को 250 किलो वाले एक आतंकी को पकड़ना पड़े तो सोचिये उसके लिए कितना मुश्किल काम है. इराक के मोसुल में आईएसआईएस आतंकी को पकड़ने गई पुलिस को इसी मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा. जब पुलिस उस जगह पहुंची जहां आंतकी बैठा था तो उसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए. आतंकी से उठा भी नहीं जा रहा था. इसे गिरफ्तार करने के बाद पिकअप ट्रक की मदद लेनी पड़ी. इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
  आईएसआईएस के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है 
इस आतंकी का नाम शिफ़ अल निमा है जिसे अबू अब्दुल बारी के नाम से भी जाना जाता है. इराक की स्वाट टीम ने उसे पश्चिमी इलाके से गिरफ्तार किया है.इसे भड़काऊ भाषण देने के लिए जाना जाता है. इसे  आईएसआईएस के शीर्ष नेताओं में गिना जाता है.
पुलिस ने बताया कि इस आंतकी ने फ़तवा जारी करते हुए उन मौलवियों और विद्वानों को फांसी की सजा देने की मांग की थी जिन्होंने  आईएसआईएस के प्रति निष्ठा रखने से इंकार कर दिया था. उसने शहर की एक मस्जिद को भी उड़ाने का फ़तवा जारी किया था. इसके बाद ही इस मस्जिद को 2014 में उड़ा दिया गया था और इस शहर पर  आईएसआईएस ने अपना कब्ज़ा जमा लिया था.
आतंकी खुद अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता 
आतंकी अबू अब्दुल बारी का फोटो शेयर करते हुए क्युलियाम के फाउंडर माजिद नवाज ने लिखा, वह बहुत भारी था और पुलिस वैन में नहीं आ सकता था. उसके वजन के कारण पुलिस को उसे ट्रक में ले जाना पड़ा. उन्होंने लिखा, गुलाम बनाने, बलात्कार करने, यातना देने और नरसंहार करने वाला  आईएसआईएस आतंकी खुद अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता है.