सिंचन घोटाला की फाइल फिर से ओपन किया जाये, विधायक बच्चू कडू की मांग से कई लोगों के छूटे पसीने 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राष्ट्रवादी के नेता अजीत पवार ने विद्रोह करते हुए भाजपा के साथ हाथ मिला लिया था. इसके बाद सिंचन घोटाला को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई थी. इसके बाद एक बार से सिंचन घोटाला की फाइल खोलने की मांग प्रहार के विधायक बच्चू कडू ने की है. बच्चू कडू ने शिवसेना को समर्थन दिया है.

सिंचन घोटाला मामले में मीडिया से बात करते हुए बच्चू कडू ने कहा कि हाल के दिनों में सिंचन घोटाला की फाइल बंद कर दी गई. इस मामले की जांच होनी चाहिए। सिंचाई की स्तिथि विदर्भ मराठवाड़ा में ख़राब है।  इसके साथ ही मंत्री, विधायक और अधिकारी को वेतन नहीं दिया जाये। यह मदद किसानों को दिया जाये।
क्या है सिंचाई घोटाला 
कांग्रेस-राष्ट्रवादी की आघाडी सरकार के समय सिंचाई क्षेत्र में करीब 35 हज़ार करोड़ रुपए की खर्च को लेकर अनियमितता बरती गई थी. इस मामले में पहले से एंटी करप्शन ब्यूरो जांच कर रही थी. सिंचन घोटाला के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने अजीत पवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. अजीत पवार के जल संसाधन मंत्री रहते नियम के विरुद्ध विभिन्न प्रोजेक्ट्स  के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई थी.