सचिन तेंदुलकर के बाद इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव

मुंबई : ऑनलाइन टीम – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद अब भारतीय पूर्व हरफनमौला इरफान पठान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले गए खिलाड़ियों में से वह अब ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जो इस महामारी की चपेट में आए हैं। इरफान पठान से पहले उनके भाई युसूफ पठान, सचिन तेंदुलकर और एस बद्रीनाथ कोविड-19 पॉजिटीव पाए गए हैं।

https://twitter.com/IrfanPathan/status/1376575500680798209

इरफान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बिना किसी लक्ष्ण के कोविड-19 परिक्षण में मैं पॉजिटिव आया हूं, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और मैं घर पर ही क्वारंटीन में हूं। मैं निवेदन करना चाहता हूं हाल ही में जो मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करवा लें।’

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। रायपुर में खेली गई इस सीरीज के दौरान दर्शक भी मौजूद थे।