‘IRCTC’ की फर्जी वेबसाइट से यात्रियों को लग रहा चूना, कंपनी ने किया सावधान

नई दिल्ली, 29 जनवरी – आईआरसीटीसी कई तरह के वेबसाइट का संचालन करती है. इनमे से कुछ वेबसाइट ऐसे है जिसमे हर दिन लाखो लोग टिकट बुक कराते है. इन्ही में से एक वेबसाइट ऐसी है जहां यात्री कंपनी की तरफ से संचालित टूर पैकेज के लिए बुक करते है.  इसी की एक फर्जी वेबसाइट चल रही है जो यात्रियों की जेब पर चुना लगा रहा है. कंपनी ने यात्रियों से इसे लेकर अलर्ट किया है और सावधान रहने की सलाह दी है.

इस मामले  आईआरसीटीसी का कहना है कि कुछ लोग कंपनी के नाम पर मिलते-जुलते गैरकानूनी टिकट बुकिंग वेबसाइट चला रहे है, जो लोगो से धोखाधड़ी कर रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसका वाउचर एकदम आईआरसीटीसी के वाउचर से मिलता जुलता है. इस वेबसाइट का मोबाइल नंबर 9999999999  है. लैंडलाइन नंबर 6371526046 है और ईमेल आईडी है.
आईआरसीटीसी ने लोगों को सावधान करने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सुचना प्रसारित कर रहा है जिसमे लिखा है कि irctctour.com आधिकारिक वेबसाइट नहीं हैं. इस पर ट्रांजेक्शन करने वाला व्यक्ति खुद नुकसान का जिम्मेदार होगा। इसका आईआरसीटीसी से कोई संबंध नहीं है.