IRCTC Update : अब ट्रैन टिकट बुकिंग के समय ही जान पाएंगे आपका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आइआरसीटीसी आये दिन ग्राहकों के लिए सुविधा अनुसार नए नए बदलाव करते रहते हैं। इस बार आइआरसीटीसी ने एक ख़ास सर्विस ऑफर लांच किया हैं। इसके मुताबिक़ यात्रियों को टिकट बुकिंग करते समय ही उनके वेटिंग लिस्ट, टिकट के कन्फर्म होने के चान्सेस के बारे में पता चल जाएगा। यह सुविधा आइआरसीटीसी एप के जरिये ऑनलाइन टिकेट बुक करते समय उपलब्ध होगी।

ऐसे कन्फर्म करें जानकारी –

● ट्रेन टिकट के कंफर्मेशन के चांस की जांच के लिए एक रजिस्टर्ड यूजर को IRCTC वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search में लॉग इन करें।

● जब यात्री किसी ट्रेन का चयन करने की जगह ‘चेक अवेलेबिलिटी एंड प्राइस’ ऑप्शन पर क्लिक करता है, तो अगले पेज पर CNF (कन्फर्म) प्रोबेबिलिटी टैब दिखता है।

● आईआरसीटीसी पोर्टल यूजर को दूसरे पेज पर भेज देता है जो किसी खास ट्रेन की अवेलेबिलिटी स्टेट्स के बारे में जानकारी शो करता है। यात्री को अवेलेबिलिटी सेक्शन के अंदर CNF (कन्फर्म) प्रोबेबिलिटी ऑप्शन मिल सकता है।

● उस पर क्लिक करके व्यक्ति यात्रा के उस विशेष दिन के लिए चयनित ट्रेन के लिए रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन या कन्फर्मेशन के चांस के बारे में जान सकता है।