IRCTC News | ट्रेन द्वारा महाराष्ट्र से कर्नाटक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निर्देश

कर्नाटक (Karnataka news) : (IRCTC News) कर्नाटक सरकार (karnataka government) ने दिनांक  28.06.21 को COVID-19 महामारी की रोक -थाम के लिए विशेष निगरानी उपाय (IRCTC News) से सम्बंधित एक परिपत्र (सर्कुलर) जारी किया है जिसमें महाराष्ट्र (maharashtra)से कर्नाटक (karnataka) आने वाले यात्रियों को नेगेटिव  RT-PCR प्रमाणपत्र (Negative RT-PCR)जो 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए अथवा COVID 19 वैक्सीन (covid vaccine) की कम से कम एक खुराक का टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

नेगेटिव – आरटी-पीसीआर( RT-PCR) प्रमाणपत्र (IRCTC News)

इसलिए  महाराष्ट्र (maharashtra) से कर्नाटक (karnataka) जाने वाली ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया जाता है

कि बोर्डिंग से पहले नेगेटिव – आरटी-पीसीआर( RT-PCR) प्रमाणपत्र (Negative RT-PCR) जो 72 घंटे से अधिक पुराना न हो

या COVID 19 वैक्सीन (covid vaccine) की कम से कम एक खुराक का टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लेकर चलें।

 

ये भी पढ़ें : 

Ancient Empire | महाराष्ट्र के यवतमाल के झरी तालुका में मिले प्राचीन कालीन पत्थरों के खंबे

Raj Kaushal Passed Away : मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन