IRCTC ने पेश किया कश्मीर घूमने का पैकेज, जानें चार्जेज और खासियत

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आये दिन आईआरसीटीसी द्वारा अक्सर टूर के तरह-तरह के पैकेज लॉन्च किये जाते है। अब आईआरसीटीसी ने कश्मीर घूमने का पैकेज पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी का ये एक्सप्लोर कश्मीर पैकेज है। इस पैकेज में 8 रात और 9 दिन शामिल है। गर्मियों के छुट्टी को ध्यान में रखकर ये पैकेज पेश किया गया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस पैकेज के लिए यात्रियों को जम्मू से अपने सफर की शुरुआत करनी होगी।

कब और कहाँ-कहाँ घूम सकते है – इस पैकेज में जम्मू, कटरा, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा। यात्रा की शुरुआत 1 जून से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2020 तक चलेगी। इस बीच आप कभी भी कश्मीर पैकेज का आनंद उठा सके है।

क्या होंगे चार्जेज – पैकेज के खर्च की बात करें तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 16,590 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी पर 19,930 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 21,720 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड 7,310 रुपये और बिना बेड 4,340 रुपये चार्ज है।

पैकेज की खासियत – यात्रियों को डिनर और ब्रेकफास्ट के साथ 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा। वहीं एसी व्हीकल से घूमाया जाएगा। इसके साथ ड्राइवर और गाइड सर्विस मिलेगी। बात करें सुरक्षा की तो यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस होगा। साथ ही टोल, पार्किंग और टैक्स पैकेज में ही शामिल यानि की आपको अलग से इसका पैसा नहीं देना पड़ेगा।

पैकेज कैंसिल करने के नियम – यात्रा शुरू होने से 15 दिन से पहले कैंसिल कराते हैं तो 100 रुपये प्रति व्यक्ति कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। यात्रा से 8-14 दिन पहले कैंसिल कराने पर पैकेज का 25% कैंसिलेशन चार्ज लगेगा। वहीं अगर यात्रा से 4-7 दिन पहले कैंसिल कराते है तो पैकेज का 50% कैंसिलेशन चार्ज लगेगा।