ईरान के सर्वोच्च नेता का क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने का आग्रह

तेहरान, 13 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनी ने रविवार को क्षेत्रीय देशों में सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यहां आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बैठक के दौरान खामेनी ने कहा, “क्षेत्र की वर्तमान स्थिति विदेशियों पर निर्भरता से बचने के लिए क्षेत्रीय सहयोग को आवश्यकता बनाती है।”

उन्होंने कहा कि ईरान ने बार-बार घोषणा की है कि वह क्षेत्रीय देशों में घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।

खामेनी ने ईरान और कतर के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया।

कतर के अमीर शेख ने कहा, “हम भी क्षेत्रीय देशों में सहयोग बढ़ाने के आपके विचार से सहमत हैं और मानते हैं कि क्षेत्रीय देशों के बीच व्यापक वार्ता होनी चाहिए।”

पिछले कुछ सालों में कुछ अरब देशों द्वारा प्रतिबंध लगाने पर कतर को ईरान से समर्थन मिलने के लिए उन्होंने खामेनी का आभार जताया।