ईरान ने दुश्मन के लड़ाकू विमान समझ अपने ही विमान पर मिसाइल दागा, 176 यात्रियों की मौत 

तेहरान, 9 जनवरी –तेहरान से एक दुखद खबर सामने आई है. तेहरान एयरपोर्ट पर उक्रेन का एक विमान क्रेश कर जाने की वजह से विमान से सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई. ईरान का कहना है कि तकनिकी खराबी के चलते विमान उड़न भरते ही क्रेश कर गया. बताया जा रहा है कि ईरान ने गलती से इस विमान पर मिसाइल दाग दी. लेकिन ईरान ने इन खबरों का खंडन किया है.

क्या हुआ था हादसे के वक़्त 
बोईंग 737-800 ने तेहरान एयरपोर्ट से सुबह 6 बजकर 13 मिनट पर उड़ान भरी थी. इसके अगले ही 2 से 3 मिनट के बाद विमान क्रेश कर गया. हादसे के बाद विमान तेज़ी से नीचे आने लगी. हादसा इराक में अमेरिकी एयर बेस पर मिसाइल अटैक के बाद हुआ था. इस लिए इस पर सवाल उठाये जा रहे है.
क्या फ्लाइट पर हमला किया गया 
एक एविएशन एक्सपर्ट के अनुसार हो सकता है कि फ्लाइट पर हमला किया गया हो. जांच दल अपना काम शुरू करेगा। फिर वे हमले के एंगल से जांच करेंगे।
क्या कहा उक्रेन और ईरान ने 
हादसे के बाद ईरान के एक मंत्री कासिम बिनियाज ने कहा कि इंजन में आग लग  गई और पायलट ने नियंत्रण खो दिया। तेहरान में उक्रेन के दूतावास ने किस भी आतंकी या राकेट हमले से इंकार किया है.