IPS Transfer | पुणे-पिंपरी के अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डॉ. संजय शिंदे, रामनाथ पोकळे का ट्रांसफर ; IPS सुधीर हिरेमठ को प्रमोशन जबकि पुणे में इस अधिकारी की नियुक्ति 

पुणे (Pune News), 24 अगस्त : पिछले कई दिनों से प्रतीक्षित सीनियर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर (IPS Transfer) की शुरुआत हो गई है।  पुणे शहर पुलिस (Pune Police) के क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले (Additional Police Commissioner Ashok Morale), डॉ. संजय शिंदे (Dr. Sanjay Shinde) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में रामनाथ पोकळे (Ramnath Pokle) का ट्रांसफर (Transfer) किया गया है।

 

पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) के डीसीपी सुधीर हिरेमठ (DCP Sudhir Hiremath) को प्रमोशन (promotion) दिया गया है।  वही बिनतारी संदेश विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक राजेंद्र डहाले (Deputy Inspector General of Police Rajendra Dahale) का पुणे शहर पुलिस का अपर पुलिस कमिश्नर (दक्षिण विभाग ) के रूप में ट्रांसफर किया गया है।

ट्रांसफर वाले अधिकारी और नई पोस्टिंग

अशोक मोराले (Ashok Morale) – (अपर पुलिस कमिश्नर (क्राइम) पुणे शहर से अपर पुलिस कमिश्नर (क्राइम), ठाणे शहर
रामनाथ पोकळे (Ramnath Pokle) – (अपर पुलिस कमिश्नर, पिंपरी चिंचवड़ से अपर पुलिस कमिश्नर (दक्षिण विभाग), ठाणे शहर)
डॉ. संजय शिंदे (Dr. Sanjay Shinde) – (अपर पुलिस कमिश्नर (दक्षिण विभाग), पुणे शहर से अपर पुलिस कमिश्नर, पिंपरी चिंचवड़)
सुधीर हिरेमठ (Sudhir Hiremath) – (डीसीपी, पिंपरी चिंचवड़ से पुलिस उप महानिरीक्षक, क्राइम इन्वेटिगेशन, पुणे, प्रमोशन)
राजेंद्र डहाले (Rajendra Dahale) – (पुलिस सब महानिरीक्षक, बिनतारी संदेश से अपर डीसीपी) (दक्षिण विभाग), पुणे शहर)

 

 

Narayan Rane | नारायण राणे गिरफ़्तारी से बचेंगे या गिरफ़्तारी देंगे ? चिपलूण से आई बड़ी जानकारी

Anil Deshmukh | अनिल देशमुख की फिर बढ़ी मुश्किलें, दो साथियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल