IPS Rashmi Shukla | पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज

पुणे : IPS Rashmi Shukla | अवैध रूप से फोन टैपिंग मामले (Phone Tapping Case) में अदालत में विवाद शुरू है, ऐसे में पुणे (Pune) के बंडगार्डन पुलिस थाने (Bundgarden Police Station) में पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला (IPS Rashmi Shukla) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है।

 

राज्य खुफिया विभाग (State Intelligence Department) के तत्कालीन आयुक्त डॉ. रश्मि शुक्ला (Dr. Rashmi Shukla) पर मामला दर्ज किया गया है। अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर हैदराबाद (Hyderabad) में कार्यरत हैं।

 

इस बारे में तत्कालीन पुलिस महासंचालक संजय पांडे (IPS Sanjay Pandey) की समिति नियुक्त की गई थी इस समिति द्वारा राज्य सरकार (State Government) को रिपोर्ट देने के बाद सरकार द्वारा दिए गए आदेशानुसार मामला दर्ज किया गया है। सरकार के आदेश के बाद पुणे पुलिस (Pune Police) ने रश्मि शुक्ला (IPS Rashmi Shukla) के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

 

 

Pune Crime | विश्रांतवाडी में खुलेआम चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते का छापा

Pune News | नगरसेवक पद से इस्तीफा देने के बाद तुषार कामठे का बड़ा खुलासा 

Nawab Malik | ईडी की कस्टडी में बिगड़ी नवाब मलिक की तबीयत, इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती

Pune Crime | पुलिस आयुक्त की चेतावनी के बाद भी येरवडा में अवैध धंधा जोरों पर, उपायुक्त की विशेष टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर 32 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

Pune Crime | शॉकिंग! पुणे में न्याय दिलाने का झांसा देकर 64 वर्षीय वकील ने 38 वर्षीय महिला का किया रेप