IPS Officers Transfer | 11 पदोन्नति के साथ 50 आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर टिकी नजर; प्राथमिक कार्यवाही शुरू होने की जानकारी

मुंबई (Mumbai News) : ऑनलाइन टीम – (IPS Officers Transfer) केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) का राज्य के सत्ताधारियों से संबंधित मामलों पर कार्रवाई का तान और उस दृष्टि से राजनीतिक गतिविधियों (political activity) से राज्य की स्थिति डगमगा गई है। उसी समय पुलिस (Police) के गलियारों में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers Transfer) की सुरक्षित पदोन्नति व तबादले को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। 11 पदोन्नति के साथ 50 आईपीएस अधिकारियों ((IPS Officers) के तबादले ( Transfer) का मुहूर्त कब मिलेगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी है। ये पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) से विशेष महानिरीक्षक दर्जे के अधिकारी हैं।

कोरोना की वजह सए इस बार 30 जून तक सभी अधिकारी, कर्मचारी के तबादले को स्थगित कर दिया था। अब एक पद पर लगभग 2 साल पूरे हुए राज्य पुलिस दल (State Police Team) के 11 अतिरिक्त महासंचालक के, 8 विशेष महानिरीक्षक, 7 एडीसीपी(ADCP) – डीआईजी (DIG) व34 उपायुक्त, अधीक्षक का समावेश है। इसमे से कुछ अपवाद को छोड़कर सभी का तबादला किया जाएगा। वहीं पदोन्नति के योग्य कुछ लोगों को उसी जगह पर प्रमोशन दिया जाएगा। यह जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है।

सप्ताह भर हुई बैठकों के बाद यह निर्णय लिया जाएगा। इसकी प्राथमिक कार्यवाही शुरू है। जुलाई के मध्य में आदेश जारी किया जाएगा, ऐसा गृह विभाग के अति वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है।

पिछले वर्ष तबादले में बड़ा आर्थिक लेनदेन करने का आरोप गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) व उनके पीए पर है। इसका दवाब इसबार पुलिस के सर्वसाधारण तबादले पर है। इसके लिए संभवत: सभी वरिष्ठ अधिकारियों क एक ही समय प्रमोशन व तबादला का आदेश जारी किया जाएगा, कहा जा रहा है कि यह सुझाव मुख्यमंत्री ने दिया है।

 

किन्हें मिलेगा प्रमोशन

 

आईजी प्रवीण सालुंखे, निकेत कौशिक, निखिल गुप्ता, मधुकर पांडेय, ब्रिजेश सिंह, चिरंजीव प्रसाद व रविंद्र सिनल को एडीजी के रूप में पदोन्नति मिलेगा। वहीं सोलापुर के आयुक्त अंकुश शिंदे को आईजी का प्रमोशन मिलेगा।

उपायुक्त राजीव जैन, इशु सिंधू व अभिषेक त्रिमुखे को डीआईजी के रूप में प्रमोशन मिलेगा, ऐसा सूत्र की ओर से स्पष्ट किया गया है।