नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ आईपीएस अब्दुर रहमान ने दिया इस्तीफा, मांगा था पहले VRS

नई दिल्ली, 12 दिसंबर – नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने में तो  सरकार कामयाब हो गई लेकिन इसे लेकर हो रहे विरोध से वह कैसे निपटेगी, यह बड़ा सवाल है. CAB के विरोध में आईपीएस अफसर अब्दुर रहमान ने इस्तीफा दे दिया है. वह महाराष्ट्र में पोस्टेड थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, नागरिकता संशोधन बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. मैं इस बिल का विरोध करता हूं।  मैंने इसके विरोध में कल से ऑफिस नहीं जाने का निर्णय लिया है और मैं अपनी सेवा से इस्तीफा दे रहा हूं।

उन्होंने लिखा, मैंने वीआरएस के लिए एक अगस्त 2019 को राज्य सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपने वीआरएस की सिफारिश की थी. लेकिन गृह मंत्रालय  ने स्वीकार नहीं किया।
बिल  सविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के खिलाफ है
सूत्रों  का कहना है कि अब्दुर रहमान के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है. अब्दुर रहमान ने अपने इस्तीफे के बारे  में लिखा है कि वो निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे है।  उन्होंने  CAB को भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ  बताया है. उन्होंने आप लोगों से इस बिल का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की है. यह सविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के खिलाफ है.
इससे पहले बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से पास हो गया. सरकार ने 105 के मुकाबले 125 वोट से बिल को पास कराने  में कामयाब रही.