IPL14 : BCCI की बड़ी घोषणा, आईपीएल के बचे हुए मैच की तारीख तय, इंग्लैंड दौरे के बाद होगी भिड़ंत

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के IPL14 सीजन के बचे हुए मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल अर्थात बीसीसीआई ने बड़ी घोषणा की है। आईपीएल 2021 के सीजन के बचे हुए 31 मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर को होंगे, ऐसा बीसीसीआई ने स्पष्ट किया। आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होंगे, यह जानकारी बिसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। वे आईएएनएस से बात कर रहे थे।

टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होने है लेकिन कोरोना संक्रमण के असर को देखते हुए बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप यूएई में आयोजित कर सकता है, ऐसी संभावना है। बीसीसीआई ने आईसीसी के पास टी-20 वर्ल्ड कप के अयोजन के संदर्भ में स्पष्टीकरण देने के लिए 28 जून तक का समय मांगा है।

आईपीएल 2021 के 29 मैच खेले जा चुके हैं। उसकेबाद कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद आईपीएल 14 को अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया था।

टी-20 वर्ल्ड कप के संबंध में कोई घोषणा नहीं!

आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैच यूएई में होंगे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस मैच को खेलने का प्लान बीसीसीआई का है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी-20 वर्ल्ड कप के तारीख की अधिकृत घोषणा नहीं की है। जुलाई में टी-20 वर्ल्ड कप के संबंध में अंतिम घोषणा होने की संभावना है।

विदेशी खिलाड़ियों का मुद्दा महत्वपूर्ण

पूरे आईपीएल के नियोजन में विदेशी खिलाड़ियों और उनकी सुरक्षा का मुद्दा मुख्य होगा। सभी खिलाड़ी एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में सुरक्षित तरीके से ले जाने के मुद्दे की अधिक चर्चा होगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप जैसी बड़ी स्पर्धा से पहले आईपीएल में नहीं खेलेंगे। इसलिए क्रिकेट बोर्ड की क्या भूमिका है, इस पर चर्चा की जाएगी।

IPL की टीम को बीसीसीआई पर विश्वास

आईपीएल की टीम को बीसीसीआई पर पूरा भरोसा है कि वे सही तरीके से नियोजन करेंगे और विदेशी खिलाड़ी को मैच के लिए जरूर लाएंगे। इस बारे में बोलते हुए संघ के अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई की विशेष बैठक के बाद हमें लगा कि बीसीसीआई विदेशी खिलाड़ियों को लाने की चर्चा कर रहा है। उनकी उपलब्धता के लिए कोशिश कर रहा है। हमें खिलाड़ियों की कमी हो सकती है, इसे लेकर ध्यान देने की जरूरत है।