IPL : कल धोनी Vs रोहित, फाइनल में किस की होगी जीत

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – कल खेलें गए मैच में दिल्ली को बुरी तरह हारने के बाद चेन्नई एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है। 12 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई बनाम मुंबई के बीच फाइनल खेला जायेगा। दोनों टीमें आईपीएल में अब तक तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी है। रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई और चेन्नई के बीच इससे पहले तीन बार खिताबी भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें दो बार बाजी मुंबई के और एक बार चेन्नई के हाथ लगी है।

आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच काटे का टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमों में मैच विनर है। बैटिंग बॉलिंग कॉम्बिनेशन भी बढ़िया है। इस लिहाज से कल का फाइनल मैच काफी रोमांचक होगा। अभी तक के आकड़े के मुताबिक, मुंबई का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। की मुंबई और चेन्नई की टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बीच आईपीएल का खिताबी मुकाबला एकतरफा रहा है। ये दो खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा हैं।

इन दोनों के हाथों में टीमों की कमान है। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल फाइनल में तीन बार आमना-सामना हो चुका है। इनमें तीनों बार खिताबी जीत रोहित शर्मा की टीम (मुंबई इंडियन्स) को हासिल हुई जबकि धोनी की टीम ( चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट) को हर बार हार का मुंह देखना पड़ा है।

चेन्नई और मुंबई के बीच खिताबी भिडंत साल 2010, 2013 और 2015 में हो चुकी है। साल 2010 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2013 और 2015 में दोनों टीमों का फाइनल में आमना-सामना हुआ तो दोनों ही बार मुंबई की कमान रोहित के हाथों में थी और जीत भी मुंबई को हासिल हुई। इस तरह फाइनल मुकाबले में हिटमैन रोहित अब तक धोनी पर भारी पड़े हैं।

इसके अलावा एक और रोचक आंकड़े पर गौर करें तो एक बार फिर धोनी की टीम की हार पक्की नजर आती है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने 2013, 2015 और 2017 में खिताबी जीत हासिल की है। ऐसे में तीन बार से एक साल के अंतराल में जीत का ताज मुंबई के सिर पर सजा है। ऐसे में 2018 में लीग दौर में ही बाहर होने वाली मुंबई खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।