IPL: दिल्ली के हार के बाद नाराज पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईपीएल 2019 की शुरुवात हो चूका है। दिल्ली कैपिटल्स ने 5 मैचों में महज 2 ही जीत हासिल की है। वहीं 3 मैच में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा है। इस ख़राब प्रदर्शन के बाद दिल्ली के कोच पोंटिंग ने अपना नाराजगी जाहिर की।

दरअसल मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की है। कल खेले गए मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (21 रन पर दो विकेट), भुवनेश्वर कुमार (27 रन पर दो विकेट) और सिद्धार्थ कौल (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।

पोंटिंग ने मैच के बाद स्वीकार किया कि विरोधी टीम के गेंदबाजों ने इस पिच पर काफी बेहतर गेंदबाजी की। वह हालांकि इस तरह की पिच को देखकर हैरान भी थे। पोंटिंग ने मैच के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की। यह कहना उचित होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया। मैच से पहले मैदानकर्मियों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी, लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी।

पोंटिंग ने कहा कि उन्हें अपने खेल के कुछ विभागों में सुधार करना होगा और अपने घरेलू मैदान पर विरोधी टीमों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है। यह हमारा घरेलू मैदान है और हमें यहां अन्य टीमों से बेहतर खेलना होगा। लेकिन अब तक यहां तीन में से दो मैचों में विरोधी टीम ने हालात से हमारी तुलना में बेहतर सामंजस्य बैठाया है। निश्चित तौर पर हमें इसमें सुधार करना होगा। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के बाद अब तक मालिकों से बात नहीं की है। हमारा प्रबंधन नया है, नए कोच आए हैं इसलिए सब कुछ सकारात्मक है। पहले चार मैच के बाद सकारात्मक रहने की जरूरत है।