IPL : 2008 ऑक्शन में महेंद्र सिंह धोनी नहीं थे चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन की पहली पसंद

चेन्नई : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लीग चरण के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन 13 का आगाज 29 मार्च को होने जा रहा है। उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी। आईपीएल का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा।

इन सबके बीच अब 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम कर चुके चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि सीएसके के मालिक श्रीनिवासन की पहली पसंद महेंद्र सिंह धोनी नहीं थे। महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा वक्त में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी की पहचान हैं। सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली ये टीम अब तक माही की कप्तानी में 3 आईपीएल खिलाब अपने नाम कर चुकी है। चंद्रशेखर ने बताया कि 2008 में नीलामी से पहले, एन श्रीनिवासन ने मुझसे पूछा, आप किसे खरीदने जा रहे हैं? ” मैंने कहा धोनी। उन्होंने पूछा, “वीरेंद्र सहवाग क्यों नहीं? मैंने कहा कि सहवाग मुझे उस स्तर की इंसपिरेशन नहीं देंगे जबकि महेंद्र सिंह धोनी एक कप्तान, एक विकेटकीपर और एक बल्लेबाज हैं, जो अपने दम पर मैच को पलट सकते हैं। इसलिए मैंने उनसे पूछा कि हमें उन्हें खरीदना चाहिए।