IPL : ‘इन’ 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी KKR

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लीग चरण के मैचों का शेड्यूल कुछ दिन पहले ही जारी कर दिया है। सीजन 13 का आगाज 29 मार्च को होने जा रहा है। उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी। आईपीएल का फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा। इस बीच सभी टीम मैनेजमेंट ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि सभी खिलाड़ी अभी एक साथ नहीं आये है।

दो बार आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक अच्छी टीम है। उनके पास ओपनिंग के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी की भरमार भी है। नियमानुसार एक मैच में टीम प्लेइंग इलेवन में 4 ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकता है। केकेआर आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, टॉम बंटन और सुनील नारायन इन चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी।

आंद्रे रसेल – मौजूदा समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज है। जो पिछले कुछ समय से कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है। इनका केकेआर की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है। आंद्रे रसेल केकेआर के फिनिशर खिलाड़ी हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो रसेल ने अब तक खेले गए 64 मैचों में 186.41 की आश्चयर्जनक स्ट्राइक रेट के साथ 1400 रन बनाए हैं और साथ ही 55 विकेट्स भी अपने नाम किए हैं।

इयोन मोर्गन – इंग्लैंड क्रिकेट टीम को उसका पहला आईसीसी विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने 2020 आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था। जिसे इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ 25 लाख की कीमत के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब फ्रेंचाइजी के पास इयोन मोर्गन के रूप में एक अच्छा व सुलझी हुई पारी खेलने वाला अनुभवी मध्य क्रम बल्लेबाज मौजूद है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट मोर्गन को टीम में शामिल कर टीम को और मजबूत बनाना चाहेगी।

टॉम बंटन – टॉम बंटन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी है। घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बंटन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौकी मिल गया। इस युवा खिलाड़ी को 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब जबकि टीम में सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन टीम में नहीं हैं तो कप्तान दिनेश कार्तिक शुभमन गिल के साथ टॉम बंटन को मैदान पर भेज सकते हैं।

सुनील नारायन – आईपीएल में एक ऐसा नाम इसे कौन नहीं जानता। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए न केवल गेंद के साथ बल्कि बल्ले के साथ भी शानदार प्रदर्शन करते है। हर मैच की प्लेइंग इलेवन में सुनील नारायन का होना लगभग तय मानी जाती है। असल में नारायन टीम के सीनियर विदेशी खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के अलावा टीम की जरुरत के अनुसार विस्फोटक बल्लेबाजी करने की काबीलियत रखते हैं।