IPL:  इस तरह आउट हुए अमित मिश्रा, इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  कल खेले गए मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर 2019 आईपीएल से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही अब दिल्ली की टीम क्वालीफायर 2 में चेन्नई के खिलाफ खेलेगी। हालांकि ये मैच काफी रोमांचक रहा। मैच का अंतिम ओवर बड़ी ही रोमांचक रहा। दरअसल, दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 5 रन की दरकार थी।

तभी ओवर की चौथी गेंद पर अमित मिश्रा अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए, जिसे देख हर कोई हैरान था।  आखिरी ओवर के दौरान जब दिल्ली की टीम को 3 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी तब अमित मिश्रा गेंद मिस करने के बाद नॉन स्ट्राइकर  की तरफ दौड़ने लगे, लेकिन उन्होंने पिच पर फील्डर के लिए बाधा उत्पन्न की, जिस वजह से थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। खलील अहमद के थ्रो को रोकने के लिए मिश्रा विकेट के आगे आए थे। आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले ऐसा युसूफ पठान के साथ हुआ था।

2013 में युसूफ पठान उस सीजन में कोलकाता की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एक मैच में रन लेते हुए गेंद को अपने पैर से मार दिया था। इस मैच में पंत ने लाजबाब पारी खेली जिसके बदौलत दिल्ली जीत हासिल करने में कामयाब रहे।