IPL 2021 : DC से मैच हारने के बाद रोहित शर्मा को लगा एक और झटका

नई दिल्ली : लगातार 5 मैच में दिल्ली को धूल चटाने वाली मुंबई इंडियंस को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल ने चारों खाने चित्त कर दिया। इस हार के बाद आईपीएल कमेटी ने रोहित शर्मा को एक और झटका दिया है। निर्धारित समय में 20 ओवर पूरा न करने पर रोहित शर्मा को 12 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा।

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई ने इस तरह की पहली गलती की है इसलिए उन्हे आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत जुर्माना भरना पड़ेगा। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार हर टीम को 90 मिनट में 20 ओवर पूरा करना है। इसके अलावा इस 90 मिनट में टीम को ढाई-ढाई मिनट का दो टाइम आउट भी मिलेगा।

अर्थात हर टीम को 85 मिनट में कुल 20 ओवर करना होगा। अगर इस नियम का उल्लंघन किया रो पहली बार नियम भंग करने पर 12 लाख रुपये का दंड और दूसरी बार यह गलती की तो कैप्टन को 24 लाख का जुर्माना और तीसरी बार यह गलती की तो कैप्टन पर एक मैच का रोक लगाने का नियम है। इसके अनुसार रोहित शर्मा की पहली गलती के लिए उन्हे 12 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा।