IPL 2021 | मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा आईपीएल 2021 का फाइनल, पढ़े किसने की भविष्यवाणी 

मुंबई (Mumbai News), 15 सितंबर : फ़िलहाल हर क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शेष बचे मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कोविड-19 की वजह से आईपीएल (IPL 2021) के शेष बचे मैच का आयोजन रोक दिया गया था। जब इस लीग को रोका गया तब तक 29 मैच हो चुके थे। जबकि 31 शेष बचे मैच 19 सितंबर से यूएई (UAE) में खेले जाएगा।

 

अब फिर से हर टीम जीत के लिए पूरा जोर लगाते नज़र आएंगे। आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्ज (Chennai Super Kings) के बीच मैच होगा।  इस मामले में पूर्व क्रिकेट खिलाडी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि आईपीएल के 14वे सीजन (IPL Season 14) में कौन सी दो टीम अंतिम राउंड में पहुंचेगी ? इसे लेकर सोशल मीडिया में चर्चा आयोजित की गई थी।  इसमें उनसे पूछा गया था कि कौन सी टीम विजेता बनेगी ? इसका जवाब देते हुए चोपड़ा ने कहा कि अंतिम मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्ज और मुंबई के बीच खेला जाएगा।

 

लेकिन कौन सी टीम जीतेगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।  आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन का मैच  यूएई में हुआ था।  यहां मुंबई टीम (Mumbai Team) ने दिल्ली (Delhi) को अंतिम मुकाबले में हरा कर ट्रॉफी जीती थी।  इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्ज पहले प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।

 

 

 

Mumbai | पवई आईआईटी हज़ारों मीटर ऊंचे गांवों में ड्रोन के जरिये पहुंचाएगा कोरोना वैक्सीन, केंद्र सरकार से मिली परमिशन

New RTO Rule | सावधान ! कार के नंबर प्लेट में नींबू-मिर्ची, काला  धागा लटकाया तो; 5000 रुपए का चालान कटेगा