IPL 2020 : कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़ा झटका, दो और दिग्गज छोड़ेंगे टीम?

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – आईपीएल 2020 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को 2020 सीजन शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, टीम के खिलाड़ी लौकी फग्युर्सन और कार्लोस ब्रेथवेट ने फ्रेंचाइजी से अलग होने का मन बना लिया है। जबकि जुलाई में टीम के हेड कोच जैक्स कैलिस और सहायक कोच साइमन कैटिच ने पद छोड़ दिया। बता दें कि पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की गेंदबाजी खराब रही थी और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड की ओर से बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार रहे फग्युर्सन को केकेआर ने अधिक मौके नहीं दिए थे।

2019 कोलकाता के लिए अच्छा नहीं रहा। टीम को अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेल रही टीम की ओर से पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ आंद्रे रसेल ही प्रभावित कर सके थे।

लौकी फग्युर्सन ने खेले महज 5 मैच –
आईपीएल के पिछले सीजन में लौकी फग्युर्सन ने टीम की ओर से पांच मुकाबले खेले थे। इनमें उन्होंने दो विकेट लिए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 10.76 रही। फग्युर्सन को 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

कार्लोस ब्रेथवेट को 5 करोड़ में ख़रीदा था –
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट की है तो केकेआर ने इस खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन आईपीएल के पिछले सीजन में वे अधिकतर मुकाबलों में बैंच पर ही बैठे रहे। ब्रेथवेट को केवल दो मैचों में खिलाया गया इनमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला और वह केवल 11 रन ही बना सके।