IPL 2020 : IPL में ऐसा होगा क्रिकेटर्स का लुक, देखें हेयर स्टाइलिस्ट की तस्वीरें

दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 13वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति शुरू कर दी है। लगभग-लगभग सभी टीमें स्पष्ट हो चुकी है है। 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। गौरतलब हो कि आईपीएल के दौरान क्रिकेटर्स भी अपने लुक्स और हेयरस्टाइल के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हैं। क्रिकेटर्स के हेयरस्टाइल और उनके लुक्स को फैन्स भी कॉपी करते हैं।

ऐसे में दिल्ली के मशूहर हेयर स्टाइलिस्ट राशिद सलमानी ने बताया है कि कुछ खिलाड़ी इस सीजन कुछ नया ट्राई करने जा रहे हैं। ऋषभ पंत, नीतीश राणा, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव जैसे क्रिकेटरों को नया लुक देने वाले राशिद सलमानी ने आईपीएल 2020 के लिए कुछ अलग तैयारी की है। राशिद सलमानी ने बताया कि वह उनके पास आने वाले हर क्रिकेटर के लिए एक नया लुक और स्टाइल तैयार कर रहे हैं। राशिद ने बताया हेयरस्टाइल में अपकमिंग ट्रेंड कलर्स हैं और इसी के साथ वो क्रिकेटर्स को नया लुक देंगे।

कुलदीप यादव को सिंपल हेयर कट है पसंद –

राशिद ने अपने करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के बिजनौर से की और इसके बाद दिल्ली तक का सफर तय किया। राशिद ने कहा, जैसे कुलदीप यादव बहुत कम एक्सपेरिमेंट करते हैं। उनके बाल बहुत कर्ली हैं, जिन्हें मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में वो सिर्फ सिंपल हेयरकट ही कराना पसंद करते हैं। हालांकि कुलदीप को इवेंट या फंक्शन में जाना हो तो थोड़ा  अलग हेयर स्टाइल पसंद है।

इन खिलाड़ियों को अलग-अलग हेयर स्टाइल है ज्यादा पसंद –

राशिद ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत, नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है और उन्हें काफी पसंद भी किया गया है। कुछ क्रिकेटर्स हालांकि काफी क्लासी लुक पसंद करते हैं, लेकिन युवा क्रिकेटरों की बात करें तो वो एक्सपेरिमेंट से डरते नहीं हैं और हर बार एक नया लुक और हेयरस्टाइल ट्राई करते हैं। रशीद के मुताबिक, आईपीएल में ऋषभ पंत को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिलना था। अवॉर्ड से पहले पंत को नया लुक चाहिए था। ऐसे में मैंने उनकी हेयरस्टाइल के लिए एक सिल्वर लाइन का इस्तेमाल किया था, जो युवाओं में काफी पॉपुलर भी हुआ था।

विदेशी खिलाड़ियों को नीट लुक नहीं है ज्यादा पसंद –

विदेशी खिलाड़ियों को नीट लुक ज्यादा पसंद नहीं होता और उनके बालों के टेक्सचर के हिसाब से वो ज्यादा फिट भी नहीं बैठता। विदेशी खिलाड़ी टॉप वाले हिस्से पर सिर्फ टेक्सचर रखना पसंद करते हैं। विदेशी खिलाड़ियों को सॉलिड और बैलेंस हेयरकट ज्यादा पसंद नहीं आता।