IPL 2020 : फाइनल से पहले मुंबई टीम  को बड़ी राहत, दिल्ली की चिंता बढ़ी 

दुबई, 10 नवंबर : दुबई में चल रहे क्रिकेट के महासंग्राम में  मंगलवार को खेले जाने वाले मैच के रिजल्ट को लेकर हर तरफ उत्सुकता  बनी हुई है।  पांचवी बार टूर्नामेंट जितने का दावा करने वाली मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स ने कड़ी चुनौती पेश की है ।   इस हाई वोल्टेज मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान  रोहित शर्मा ने बताया कि बॉलर ट्रेंट बोल्ट फिट है ।

तेज़ गति की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे ट्रेंट बोल्ट दिल्ली के खिलाफ तैयार है। क्वालीफाई मैच में दिल्ली से बोल्ट जख्मी हो गए थे।  इससे बोल्ट  बाहर आ गए है ।   आईपीएल 13 के सीजन में मुंबई के लिए बोल्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  अब तक वह 7 विकेट ले चुके है.  बुमराह के साथ अब दिल्ली को बोल्ट की भी तेज़ गेंद का सामना करना पड़ेगा।

जब एक टीम में एक से अधिक जीत  दिलाने  वाले होते है तो  टीम को   कुछ बताना नहीं  पड़ता है।

बुमराह और बोल्ट की जोड़ी ने आईपीएल में 50  से अधिक विकेट लिए है।  बोल्ट ने 14  मैच में 22 विकेट हाशिल किया है।  बोल्ट ने पहले मैच में ही दिल्ली की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने इस मैच में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को शून्य पर पवेलियन भेज दिया था।  क्षेत्र रक्षण के दौरान बोल्ट जख्मी हो गए थे।